Jio vs all sim कंपनियों मे किसका अनलिमिटेड प्लान बेस्ट है

जानिए! सारे कंपनियों मे किसका अनलिमिटेड प्लान बेस्ट है

नई दिल्ली: रिलायंस जियो की ओर से उपभोक्ताओं को दिए जा रहे ऑफर के मुकाबले में वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल और बीएसएनएल पर भी कुछ अलग करने का दबाव बन गया है। सभी कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को बरकरार रखने के लिए रिलायंस जियो के मुफ्त कॉल, डाटा और अन्य सेवाओं के जवाब में कई नए ऑफर निकाले है। वैसे, अब जियो के मुफ्त सेवाएं 31 मार्च को खत्म हो जाएगा, लेकिन कंपनी ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन पेश करके रेस की नई सिरे से शुरूआत कर दी है। बता दे की जियो प्राइम को चुनौती देने के लिए अब एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल और आईडिया ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। मार्केट में इतने ऑफर हैं कि उपभोक्ता पूरी तरह से असमंजस में है कि कौन सा ऑफर उनके लिए बना है।

BSNL 339 रुपये रीचार्ज पैक

BSNL के इस प्लान में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 2GB डाटा की सुविधा मिलेगी। हालांकि, अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा सिर्फ बीएसएनएल नेटवर्क पर होगी और इस पैक की कीमत 339 रुपए है। इसके अलावा 28 दिन तक हर दिन 2GB 3G डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर सिर्फ 90 दिनों के लिए है। कंपनी ने अपने प्लान के बारे में दावा किया है कि इंटस्ट्री में आज के समय में यह सबसे बेहतरीन ऑफर है।

Airtel का 345 रुपये का रीचार्ज पैक

एयरटेल ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 345 रुपए में 28GB डाटा वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी फायदा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके साथ ही हर दिन 1GB डाटा देने का ऐलान किया है। इस प्लान के तहत 500MB डाटा दिन के लिए और 500MB डाटा रात में 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच यूज करने का ऑफर दे रहा है। एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए यह प्लान 13 मार्च से शुरू होगा।
Idea 348 रुपये रीचार्ज पैक
आइडिया के 348 रुपये वाले पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 500 एमबी इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि यह पैक हर आइडिया प्रीपेड ग्राहक के लिए नहीं है। इसे चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है जो औसतन कम डेटा की खपत करते हैं। देखा जाए तो यूज़र को 28 दिन की वैधता वाले समय सीमा में कुल 14 जीबी डेटा मिलेगा।

Vodafone का 346 रुपये का रीचार्ज पैक
खबर है कि वोडाफोन ने 346 रुपये का रीचार्ज पैक पेश किया है जो 28 जीबी मोबाइल डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल सुविधा के साथ आता है। अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरह वोडाफोन ने भी हर दिन खपत के लिए 1GB मुफ्त डेटा ही देगी। वोडाफोन ने बयान देकर कहा था कि यह ऑफर चुनिंदा ग्राहकों के लिए है।

Reliance,Jio Subscribe 303 पैक

जियो की प्राइम मेम्बरशिप आप 31 मार्च 2017 तक ले सकते हैं, इसके लिए आपको 99 रुपए देने होंगे जिसके बाद आप जियो की प्राइम सेवा के सदस्य बन जाएंगे। वहीं, 303 रुपए के प्रीपेड रीचार्ज पैक के साथ ग्राहक को 28GB 4G डाटा दिया जाएगा। जियो प्राइम पोस्टपेड ग्राहकों को बिलिंग साइकिल में 30जीबी डाटा मिलेगा। बता दे की इस प्लान में जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहक हर दिन 1GB 4G डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। जिन यूजर के लिए 1जीबी डाटा कम है वह 499 रुपए वाला जियो प्राइम रीचार्ज पैक के साथ 56जीबी डाटा पाएंगे। इसमें हर दिन 2जीबी डाटा ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। पोस्टपेड ग्राहकों को 60जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है।